Advertisement
ट्रक चालक की मौत
बाराहाट : बुधवार की देर रात सूर्य नारायण सिंह उच्च विद्यालय मोहनपुर समीप भागलपुर -दुमका मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी एक ट्रक में उसके चालक का शव मिला. पुलिस ने जब थानाध्यक्ष अजीत कुमार के साथ गश्ती के क्रम में सड़क किनारे खड़े ट्रक को देखा, तो ट्रक से बदबू निकल रही थी. इस पर […]
बाराहाट : बुधवार की देर रात सूर्य नारायण सिंह उच्च विद्यालय मोहनपुर समीप भागलपुर -दुमका मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी एक ट्रक में उसके चालक का शव मिला. पुलिस ने जब थानाध्यक्ष अजीत कुमार के साथ गश्ती के क्रम में सड़क किनारे खड़े ट्रक को देखा, तो ट्रक से बदबू निकल रही थी.
इस पर थाना प्रभारी को शक हुआ. उन्होंने पुलिस जवानों के साथ ट्रक की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में चालक की सीट पर ट्रक चालक लुहूलुहान मृत पड़ा था. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दिये जाने पर एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. साथ ही स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने चालक के पास से मोबाइल बरामद कर उसके परिजन को फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर चालक का भाई बेगूसराय से बाराहाट पहुंचा.
उसके मुताबिक उसका भाई बीते आठ दिसंबर को ट्रक संख्या बीआर 09एम 3996 को लेकर रामपुर हाट र्छी लेने के लिए निकला था. उसके साथ सह चालक नीरज कुमार भी था. चालक के भाई की मानें तो उसके भाई ने ट्रक मालिक से 22000 रुपये र्छी लाने के लिए लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement