फोटो: 10 बांका 16 : विद्यालय परिसर में नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ थानाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य प्रतिनिधि ,अमरपुर इंटर स्तरीय आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सदानंद महतो, उपाध्यक्ष नीलम सिंह, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह पप्पू व मंटू रजक ने स्कूल जाकर मामले की जांच की. अध्यक्ष श्री महतो ने बताया कि छात्राओं ने पूछने पर बताया कि शिक्षक नवीन चंद्र मिश्र द्वारा अक्सर उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. शिक्षक कमरे में आकर लड़कियों की पूजा करते हैं एवं अन्य अश्लील हरकत करते हैं. नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने शिक्षक को बुलाकर उनका पक्ष भी जानना चाहा. जवाब से असंतुष्ट होकर प्रतिनिधियों ने उन्हें चेतावनी दी. इस दौरान थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान भी स्कूल पहुंच गये व उन्होंने भी शिक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो वह कार्रवाई करने को मजबूर हो जायेंगे. नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महतो ने शिक्षक मिश्र को तीन दिनों की मोहलत देते हुए कहा कि वह अपने स्थानांतरण से संबंधित आवेदन नगर पंचायत कार्यालय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दें. यदि तीन दिनों के अंदर आवेदन प्राप्त नहीं होता है तो नियोजन समिति की बैठक बुलाकर उनपर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर स्कूल केे प्रधानाचार्य श्याम रजक समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.
बालिका उच्च विद्यालय के मामले में जनप्रतिनिधि की जांच
फोटो: 10 बांका 16 : विद्यालय परिसर में नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ थानाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य प्रतिनिधि ,अमरपुर इंटर स्तरीय आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सदानंद महतो, उपाध्यक्ष नीलम सिंह, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह पप्पू व मंटू रजक ने स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement