बांका/बाराहाट . मनरेगा कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को डीडीसी को ज्ञापन सौंपा है. उसमें कहा गया है कि मनरेगा कर्मी की सेवा नियमित की जाय, कर्मियों का ईपीएफ खाता खोला जाय, वेतन विसंगतियों को दूर किया जाय. बिना साक्ष्य के किसी भी मनरेगा कर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाय. कर्मी डीआरडीएफ संघ जिला इकाई बांका सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसकी जानकारी संघ द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी दी गयी है. इस आशय की जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने दी. इस दौरान सहदेव प्रसाद, वकील साह, सुमन कुमार, आनंद शेखर, सोमेश झा, नरेश राय, संजीव चौधरी, योगेश चंद्र, पवन कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं बाराहाट प्रखंड प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्य पूरी तरफ से बाधित है. बीते आठ दिसंबर से प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत पीआरएस के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण पंचायतों में मनरेगा कार्य बिल्कुल बंद हो गया है. बुधवार को मनरेगा दिवस के मौके पर मनरेगा कायोंर् की जांच को पहुंचे डीसीएलआर ब्रजेश कुमार व वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार के साथ डीटीओ प्रखंड मुख्यालय में ही बैठे रहे. जांच का काम पीआरएस की हड़ताल के कारण नहीं हो सका. चहल कदमी होते रहने वाला मनरेगा कार्यालय बुधवार को सुनसान पड़ा था.
BREAKING NEWS
पीआरएस हड़ताल पर, मनरेगा कार्य ठप
बांका/बाराहाट . मनरेगा कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को डीडीसी को ज्ञापन सौंपा है. उसमें कहा गया है कि मनरेगा कर्मी की सेवा नियमित की जाय, कर्मियों का ईपीएफ खाता खोला जाय, वेतन विसंगतियों को दूर किया जाय. बिना साक्ष्य के किसी भी मनरेगा कर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाय. कर्मी डीआरडीएफ संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement