* पुलिस अनुमंडल बनने की सूचना से लोगों में खुशी
बांका : बेलहर में अनुमंडल पुलिस कार्यालय खुलने की सूचना से लोगों में खुशी है. बेलहर के लोगों का कहना है कि पुलिस अनुमंडल बनने से बेलहर वासी शांति से रह पायेंगे.
नक्सली व आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी और प्रखंड का विकास तेज हो सकेगा. बेलहर के कन्हैया कुमार का कहना है कि जो फैसला सरकार ने लिया है वह बहुत पहले ले लेना चाहिए. वहीं साहबगंज के सरोज कुमार का कहना है कि आज सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है.
चिरैया के मनोज का कहना है कि सरकार का कदम स्वागत योग्य है. वहीं धौरी के प्रभाकर का कहना है कि पुलिस चौकसी से बेलहर वासी चैन की सांस लेंगे. गेरूआ के सरोज यादव का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से सभी का कल्याण होगा.