जयपुर : ओपी क्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार जारी है. तस्कर जानवरों का शिकार का उसका तस्करी करते है. इंद्रावरण, दुखनसार, भोड़ीसीमर, मुरलीकेन सहित अन्य जंगलों में शिकार जारी है. यह शिकार झारखंड के शिकारी आकर करते है. वर्षों से नहीं लगा है कोल्हासार में ट्रांसफारमर जयपुर .
जयपुर ओपी क्षेत्र के कोल्हासार गांव में रत्तु टोला में एक वर्ष पूर्व ही ट्रांसफारमर चोरी हो गया है. जिसमें सैकड़ों घरों के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. ग्रामीण कैलाश राउत, सुगदेव राउत, विरेंद्र राउत, कटेली राउत, अर्जुन राउत ने बताया कि विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है लेकिन फिर भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. मालूम हो कि इस गांव को क्षेत्रीय सांसद ने इस गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. 1972 से होती है मां काली की पूजा जयपुर .
ओपी क्षेत्र के तेतरियावरण गांव में 1972 से अगहन पूर्णिमा के दिन मां काली की पूजा होती है. बमकाली मां की प्रतिमा को स्थापित कर यहां पूजा अर्चना की जाती है. स्थानीय व दुर दराज के लोग यहां पूजा करने आते है. संचालक हरी भोकता व मेला के सदस्य गणेश भोगल, संतोष भोगता, पंचम भोगता सहित अन्य ने बताया कि यहां पर काफी भीड़ होती है.