कटोरिया/चांदन. सूइया ओपी क्षेत्र के असनाडीह गांव स्थित खेत से धान की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच पुन: विवाद हो गया है. दोनों पक्षों के बीच पिछले दस वर्षों से जारी विवाद पुन: भड़कने की संभावना बन रही है. उक्त विवाद में दस वर्ष पूर्व एक पक्ष के भोला यादव की हत्या भी हो चुकी है, जिसमें दूसरे पक्ष के रहीस मियां सहित तीन लोगों को उम्र कैद की सजा भी हुई है. फिलवक्त हाइकोर्ट से तीनों लोगों को जमानत मिली हुई है. पांच दिनों पूर्व घटित घटना के संबंध में बुलचंद यादव ग्राम बंदरी ने सूइया ओपी में एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि रहीस मियां ग्राम सरकंडा अपने समर्थकों के साथ धान खेत पर पहुंचे और फसल काटने से मना किया. पत्नी द्वारा विरोध करने पर पत्नी रधिया देवी व पुत्र प्रवीण कुमार के साथ मारपीट की गयी. आवेदन में धान की फसल व चांदी के जेवरात भी लूटने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में सूइया ओपीध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. एक पक्ष द्वारा दिये गये आवेदन की जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जायेगी.
धान की फसल काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद
कटोरिया/चांदन. सूइया ओपी क्षेत्र के असनाडीह गांव स्थित खेत से धान की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच पुन: विवाद हो गया है. दोनों पक्षों के बीच पिछले दस वर्षों से जारी विवाद पुन: भड़कने की संभावना बन रही है. उक्त विवाद में दस वर्ष पूर्व एक पक्ष के भोला यादव की हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement