21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हिंदू सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक

कटोरिया/चांदन : आगामी छह दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित होने वाले प्रभावी विश्व हिंदू सम्मेलन की सफलता हेतु शनिवार को कटोरिया में एक बैठक आयोजित की गयी. विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मोदी के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विहिप सह संपूर्ण क्रांति मंच […]

कटोरिया/चांदन : आगामी छह दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित होने वाले प्रभावी विश्व हिंदू सम्मेलन की सफलता हेतु शनिवार को कटोरिया में एक बैठक आयोजित की गयी. विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मोदी के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विहिप सह संपूर्ण क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष कांता प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में बांका में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन छह दिसंबर को हो रहा है.

उक्त सम्मेलन में मुख्य रूप से विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष पंडित जीवेश्वर मिश्र शामिल होंगे. सम्मेलन की सफलता हेतु उन्होंने लोगों से हजारों की संख्या में पहुंचने की अपील की. इस मौके पर जिला कार्यक्रम अध्यक्ष हरनारायण सिंह, जिला सचिव डॉ गुरुप्रसाद सिंह, राजकुमार मोदी, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, नवीन प्रसाद पांडेय, शिवजी प्रसाद सिंह, ज्योतिंद्र महतो, रामसेवक मंडल, विमला देवी, इंद्रदेव पोद्दार, प्रेमलता देवी, चुनचुन यादव, आशा देवी, मुरारी साह आदि उपस्थित थे.

इधर चांदन के नावाडीह स्थित जेपी सेनानी कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड इकाई का गठन हेतु बैठक आयोजित हुई. विहिप के जिलाध्यक्ष कांता प्रसाद सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष अरुण कुमार राय, सचिव साधुशरण राय, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, सदस्य बमशंकर राय के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विहिप की सदस्यता ग्रहण की. उपस्थित लोगों ने बांका में छह दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रभावी विश्व हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का भी निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें