धोरैया : बिहार राज्य खाद्य निगम बांका कार्यालय के गैर जिम्मेदाराना स्थिति की वजह से जनवितरण व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है. इस कारण सस्ते दर पर गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाली खाद्य सुरक्षा योजना भी प्रभावित हो रही है. विक्रेता द्वारा राशि जमा करने के बाद भी एसएफसी द्वारा कह दिया जाता है कि पैसा जमा नहीं हुआ है.
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. इसमें विक्रेता द्वारा एसएफसी के नाम से पैसा भेजा गया, लेकिन एसएफसी द्वारा पैसा नहीं मिलने की बात बतायी जा रही है. धोरैया प्रखंड अंतर्गत बटसार के जनवितरण प्रणाली विक्रेता हृषिकेश तिवारी ने बताया कि उसके द्वारा नेफ्ट के माध्यम से यूको बैंक धोरैया से गत 29 सितंबर 2014 को 24975 रुपये बिहार राज्य खाद्य निगम के इंडियन बैंक के खाता संख्या 6226428721 में भेजा गया. इसकी प्रमाणिकता रिसिट सहित बैंक प्रबंधक द्वारा भी अलग से पत्र देकर किया गया.
पीडीएस दुकानदार ने बताया कि बावजूद इसके वह कई बार एसएफसी बांका कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है. उसे बताया जाता है कि पैसा एसएफसी को नहीं मिला है. कहते हैं एसएफसी के गोदाम प्रबंधक एसएफसी गोदाम प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद ही इस विषय पर कुछ कह पाऊंगा.