पंजवारा . एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के बैदाचक गांव से एक ट्रक सरकारी चावल जब्त किया गया था. इसके बाद प्रशासन ने दावेदार मिलर को जब्त चावल की बाबत सबूत पेश करने को कहा था. हालांकि, पुलिस द्वारा ट्रक जब्त करने के समय स्थानीय जयनंदन राइस मिल के मालिक ने बार- बार पुलिस को चावल पर अपना अधिकार जताया था. इसके बाद एसडीओ द्वारा टीम गठित की गयी. मिलर को समय दिया गया, लेकिन इस अवधि में मिलर ने प्रशासन के समक्ष कोई सबूत नहीं पेश कर पाया. प्रशासन ने जयनंदन राइस मिल के मालिक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था. साथ ही वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया. अब तीन दिसंबर को जब्त 190 बोरी चावल की बोली लगा कर प्रशासन द्वारा नीलाम किया जायेगा. ऊं ची बोली लगाने वाले व्यक्ति को जब्त किया गया चावल दिया जायेगा.कहते हैं थानाध्यक्षइस संबंध में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया की जब्त चावल की नीलामी से संबंधित जिला से पत्र मिला है. तीन दिसंबर को थाना परिसर में जब्त चावल की नीलामी की जायेगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय कुछ सरकरी दुकानदारों के कश ढीले पड़ गये हैं.
BREAKING NEWS
जब्त किया गया चावल होगा नीलाम
पंजवारा . एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के बैदाचक गांव से एक ट्रक सरकारी चावल जब्त किया गया था. इसके बाद प्रशासन ने दावेदार मिलर को जब्त चावल की बाबत सबूत पेश करने को कहा था. हालांकि, पुलिस द्वारा ट्रक जब्त करने के समय स्थानीय जयनंदन राइस मिल के मालिक ने बार- बार पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement