19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग कार्यक्रम में लोहटनियां के बच्चों ने मचायी धूम

चांदन/कटोरिया . बिहार सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट (तरंग) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चांदन प्रखंड के टोनापाथर सीआरसी में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई पुरस्कारों को जीत कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया. संपूर्ण कार्यक्रम में सबसे बेहतर प्रदर्शन का पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहटनियां के […]

चांदन/कटोरिया . बिहार सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट (तरंग) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चांदन प्रखंड के टोनापाथर सीआरसी में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई पुरस्कारों को जीत कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया. संपूर्ण कार्यक्रम में सबसे बेहतर प्रदर्शन का पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहटनियां के बच्चों ने जीता. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच एक सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर रिले दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, संगीत, पेंटिंग, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें टोनापाथर संकुल के प्रत्येक स्कूलों के वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहटनियां, द्वितीय पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोनापाथर एवं तृतीय पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा ने जीता. एक सौ मीटर दौड़ में जेरूआ स्कूल का गुलाम रब्बानी, चार सौ मीटर दौड़ में चिंहुटजोर स्कूल का शहबाज अंसारी, बालिका वर्ग में बंदरी स्कूल की नंदनी कुमारी व टोनापाथर स्कूल की खुशबू कुमारी ने जीत दर्ज की. आयोजन को सफल बनाने में टोनापाथर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामविलास वर्णवाल, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार, महेंद्र नारायण शर्मा, मुफ्ती मुस्तकिम अहमद, अरविंद यादव, शारीरिक शिक्षक दयानंद प्रसाद, सुनील कुमार चैधरी व सूरज कुमार, ग्रामीण इकरामुल, मो मुस्तफा ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें