बांका : वन्य जीवों का संरक्षण विषय पर पत्र वाचन में पूरे भारत में प्रथम स्थान पाने वाली चमन शाह विद्या मंदिर की वर्ग दशम की छात्रा प्रगति प्रिया को आज सम्मानित किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रगति प्रिया ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित विज्ञान मेला में पूरे देश के शिशु मंदिर और विद्या मंदिर के भैया बहनों को हराकर पूरे भारत में प्रथम स्थान पाया है.
जिससे पूरा स्कूल परिवार गदगद है. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रगति के लिए स्कूल में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि बांका विधायक राम नारायण मंडल व जिला लोक अभियोजक कैलाश दुबे मुख्य रूप से प्रगति प्रिया को सम्मानित करेंगे. इस मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रगति ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल नहीं अपने माता पिता, जिला सहित सभी विद्या मंदिर का मान बढ़ाया है.