बांका : प्रखंड मुख्यालय के बहेरा पंचायत के बिषहरा गांव स्थित महिला ट्रेनिंग सेंटर के महिलाओं ने उत्तराखंड में आये प्राकृतिक तबाही में मारे गये हजारों लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. ग्रामीण महिलाओं ने हाथ में जले हुए कैंडल लेकर मृतक श्रद्धालुओं को याद किया. आंखें बंद कर दो का मिनट का मौन भी रखा. इसे मानवता के लिए काला अध्याय बताया
सभा स्थल पर दिवंगत आत्मा की याद में जला कैंडिल रखा. इस मौके पर बिंदू देवी, सोनी देवी, सोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, क्रांति देवी, रिंकू देवी, इंदू देवी, फूल कुमारी, संगीता देवी, रीना देवी, प्रेमलता देवी, छोटी देवी, सरिता देवी सहित महिला जन जागरण सशक्तीकरण संस्थान के जिला समन्वयक पप्पू कुमार यादव, विकास कुमार यादव एवं प्रखंड समन्वयक अनुरंजन कुमार, मास्टर ट्रेनर मानदेश्वर मंडल उपस्थित थे.