कटोरिया : बांका के पूर्व सांसद सह बेलहर के वर्तमान विधायक गिरिधारी यादव के समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें मंत्री बनाये जाने की मांग की है. समर्थकों का कहना है कि गिरिधारी यादव ने बांका से दो बार लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में कटोरिया से दो व बेलहर से एक बार चुनाव जीता है. वे बांका की समस्याओं के प्रति सदा संसद व विधानसभा में आवाज बुलंद करते रहे हैं.
मांग करने वाले समर्थकों में दिनेश यादव, दिलीप यादव, टहलेश्वर यादव, गुड्डु यादव, कमल यादव, गुरुदेव यादव, राजेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव, प्रमुख पलटन यादव, राजेंद्र, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत वर्णवाल, नारायण यादव, रोहण यादव, योगेंद्र यादव, महेंद्र यादव आदि शामिल हैं.