22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना को जन-जन तक पहुंचाएं

समाहरणालय सभागार में बुधवार को अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सरकार द्वारा क्षेत्र में चलायी जा रही विकास की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान उपस्थित विधायकों ने योजना का लाभ लाभुकों के बीच देने, आधे अधूरे कार्य को ससमय पूरा करने के लिए पदाधिकारी को कहा. शिक्षा के क्षेत्र में […]

समाहरणालय सभागार में बुधवार को अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सरकार द्वारा क्षेत्र में चलायी जा रही विकास की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान उपस्थित विधायकों ने योजना का लाभ लाभुकों के बीच देने, आधे अधूरे कार्य को ससमय पूरा करने के लिए पदाधिकारी को कहा. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में सरकार द्वारा चलायी जा रही साइकिल, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं पर विशेष चर्चा की गयी.

छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत देने को अधिकारी को कहा गया. एससी/एसटी छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान कहा गया कि वैसे छात्र-छात्राएं जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाना है, उसे लाभ समय पर पहुंचाया जाये. इस कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं मुख्यमंत्री सड़क व पुल निर्माण योजना व पीएचइडी विभाग की समीक्षा के दौरान इस योजना के अंतर्गत आधे अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने का आदेश पदाधिकारी को दिया गया.

सभी पदाधिकारी को सख्त आदेश दिया कि वे अपने सभी अधूरे पड़े कार्य को मार्च तक पूरा कर ले. वन विभाग के अधिकारी को कहा गया कि जरूरत मंद को पौधा उपलब्ध कराये. आपूर्ति की समीक्षा के दौरान कहा गया कि जनवितरण प्रणाली के द्वारा लाभुकों के बीच सरकार द्वारा चलायी जा रही खाद्य सुरक्षा योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाये. इस मौके पर एसडीओ शिव कुमार पंडित, विधायक बेलहर गिरिधारी यादव, विधायक कटोरिया सोने लाल हेम्ब्रम, विधायक अमरपुर जर्नादन मांझी, विधायक धोरैया मनीष कुमार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें