छात्र का धर्म परिवर्तन कर शादी करने का मामला
बांका : अपहरण के बाद छात्र का जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने के मामले के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया. यही नहीं कार्यकर्ताओं ने बांका-राजेंद्र नगर इंटरसीटी ट्रेन को करीब आधे घंटे तक संत जोसेफ हॉल्ट के पास रोक दिया. वहीं मौके पर आरपीएफ के जवान मुस्तैद थे.
एबीवीपी के नगर मंत्री ज्ञानदीप मंडल ने कहा कि मामले को लेकर अब परिजन अपने बच्चे-बच्चियों को बाहर भेजने से डर रहे हैं. इससे समाज में भय का माहौल है. वहीं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के भी नारे लगाये. ट्रेन रोके जाने को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर हटाया गया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पार्टी के झंडा-बैनर लिये इंजन पर सवार होकर नारेबाजी करते रहे. इस मौके पर टाउन थाना की पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया.