पंजवारा (बांका) : पंजवारा थाना क्षेत्र के बेलटीकरी गांव में शनिवार को बच्चाचोर के शक पर महिला समेत तीन लोगों ने भीड़ ने पिटाई कर दी. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तीनों को बचाया. इस दौरान लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के देसरा गांव निवासी संगीता देवी व उनके पुत्र वासुदेव कापरी व कुनौनी निवासी गाना दास पंजवारा थाना क्षेत्र के बेलटीकरी निवासी गांव के रिश्तेदारी के दामाद जय शंकर मंडल व शंकर मंडल के बुलावे पर उनसे मिलने जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने बच्चाचोर के शक पर पिटाई कर दी़
Advertisement
बच्चाचोर के शक पर महिला समेत तीन काे पीटा
पंजवारा (बांका) : पंजवारा थाना क्षेत्र के बेलटीकरी गांव में शनिवार को बच्चाचोर के शक पर महिला समेत तीन लोगों ने भीड़ ने पिटाई कर दी. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तीनों को बचाया. इस दौरान लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र […]
बांका की घटना, बेटे के साथ महिला जा रही थी दामाद से मिलने
बच्चाचोर के शक पर भीड़ हमलावर हो जा रही है़ किसी व्यक्ति पर शक करने से पहले उसकी पड़ताल कर लें या पुलिस को इसकी सूचना दें. अफवाह पर ध्यान नहीं दें. अबतक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसमें बच्चा चोरी की बात सही पायी गयी हो़ इसलिए, मामले को जांच-परख ही कोई कदम उठाएं. कहीं ऐसा न हो कि किसी निर्दोष की जान चली जाये़
समस्तीपुर में भीड़ का शिकार हुआ वृद्ध
दलसिंहसराय (समस्तीपुर ). दलसिंहसराय प्रखंड की नवादा पंचायत के मल्लाह टोले में बच्चाचोर के आरोप में भीड़ ने वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद थाने को सौंप दलिया. ग्रामीणों का कहना था कि वृद्ध गांव के कुछ बच्चों से बात कर उसे अपने वश में करने की कोशिश कर रहा था. उसके पास से एक लकड़ी का टुकड़ा भी मिला है.
वृद्ध की पहचान बेगूसराय के मझौल थाना अंतर्गत वासदेवपुर निवासी स्कल चंद राय के रूप में की गयी है. स्कलचंद्र राय ने बताया बेटे ने घर से निकाल दिया है, इसलिए मांग कर किसी तरह गुजरा कर रहा है. सुबह ट्रेन से दलसिंहसराय आया था. शौचालय की ओर जा रहे थे कि कुछ लोगो ने पकड़ लिया.
पूर्वी चंपारण में अधेड़ को बच्चाचोर समझ पीटा, पुिलस ने बचाया
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण). शहर के बलुआ चौक पर शनिवार की सुबह एक अधेड़ को भीड़ ने बच्चाचोर के संदेह पर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, दारोगा अरुण कुमार ओझा दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद रघुनाथपुर ओपी पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भारी संख्या में जवानों को बुलाया गया, उसके बाद कमरे से बाहर निकाल पुलिस उसे सुरक्षित लेकर थाना पहुंची. अधेड़ डुमरियाघाट के नारायणपुर का बली यादव है. अधेड़ ने पुलिस बताया कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement