कटोरिया : ‘गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय’. गुरुवार पांच सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. गुरु व शिष्य के पवित्र रिश्ते को मजबूत करते हुए सभी छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों से आशीर्वाद भी ग्रहण करते हैं. इस अनमोल पल को यादगार बनाने के लिये उन्हें उपहार भी भेंट करते हैं. कटोरिया में टीचर्स-डे को लेकर जमकर खरीदारी हुई.
Advertisement
शिक्षक दिवस को लेकर बाजार रहा गुलजार
कटोरिया : ‘गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय’. गुरुवार पांच सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. गुरु व शिष्य के पवित्र रिश्ते को मजबूत करते हुए सभी छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों से आशीर्वाद भी ग्रहण करते हैं. इस […]
सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार गुलजार रही. स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पेन, डायरी, ग्रिटिंग्स कार्ड, गुलदस्ता, ग्लोब, फोटो-फ्रेम, पेन-स्टैंड, टी-शर्ट, मोबाइल आदि खरीद कर उसकी पैकिंग भी करायी. कटोरिया में खरीदारी कर रही छात्रा साक्षी कुमारी ने कहा कि शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को गिफ्ट देकर उनकी मेहनत व लगन को हम सम्मानित करते हैं.
शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी 7 को
बौंसी. हाई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या लगातार गिरती जा रही है. इसको लेकर आगामी 7 सितंबर को सीएनडी हाई स्कूल परिसर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि गोष्ठी में अभिभावकों से आग्रह किया जायेगा कि वह अपने बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करें. शिक्षा विभाग के निर्देश पर इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है.
बताया गया कि पिछले कई माह से वर्ग नवम एवं दशम के छात्रों की संख्या हाई स्कूलों में कम देखी जा रही है. सूत्रों की मानें तो प्रखंड बाजार में इन दिनों प्राइवेट कोचिंग संचालकों द्वारा स्कूल की समय अवधि के समय छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में कमी देखी जा रही है. गोष्ठी में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी.
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में होंगे कार्यक्रम
बौंसी. शिक्षक दिवस के मौके पर आज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मुख्य रूप से अद्वैत मिशन बीएड कॉलेज, एसबीपी विद्या विहार गुरुधाम, परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी, सीएनडी हाई स्कूल, एलएनडी हाई स्कूल, ग्रीनवे कान्वेंट सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे.
अद्वैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही गुरु की महत्ता पर आगंतुक अतिथियों और प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रकाश डाला जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डा शाकिब तौफीक ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत पिछले दिनों खेल दिवस के मौके पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement