कटोरिया : आंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बारणे पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में सिनवार लकड़ी के विवाद में सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. कुल्हाड़ी, रॉड व पत्थर से हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मारपीट में एक पक्ष से बुद्धदेव यादव (60वर्ष) व उसका पुत्र कारेलाल यादव (20वर्ष) एवं दूसरे पक्ष से अवधकिशोर यादव (45वर्ष) व उसका पुत्र नीरज यादव (19वर्ष) घायल हुए हैं.
Advertisement
लकड़ी के विवाद में भिड़े सहोदर भाई, चार घायल
कटोरिया : आंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बारणे पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में सिनवार लकड़ी के विवाद में सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. कुल्हाड़ी, रॉड व पत्थर से हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मारपीट में एक पक्ष से बुद्धदेव यादव (60वर्ष) व […]
सभी घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा एसडी मंडल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में बुद्धदेव यादव व उसके भाई अवध किशोर यादव के बीच जमीन संबंधी विवाद भी हुआ था. बुधवार को मामूली सिनवार लकड़ी को लेकर दोनों भाइयों में बहस के बाद मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें चार लोग घायल हुए.
प्रथम पक्ष से जख्मी बुद्धदेव यादव ने अपने भाई अवध किशोर यादव, भतीजा नीरज यादव, लखुी देवी व निशा देवी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी अवध किशोर यादव ने अपने भाई बुद्धदेव यादव, कारेलाल यादव, सीता देवी, रेणु देवी, रेखा देवी व लीलावती देवी के विरुद्ध आवेदन दिया है. आनंदपुर ओपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement