सरिया/ बांका : सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ के ग्रामीणों ने मंगलवार की अल सुबह संदिग्ध हालत में घूमते एक व्यक्ति को पकड़कर सरिया पुलिस के हवाले कर दिया. मैले-कुचेले कपड़े पहना एक अनजान व्यक्ति को गांव में घूम रहा था तो ग्रामीणों को बच्चा चोर का संदेह हुआ और उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी.
Advertisement
बच्चा चोर के संदेह में अधेड़ को किया पुलिस के हवाले
सरिया/ बांका : सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ के ग्रामीणों ने मंगलवार की अल सुबह संदिग्ध हालत में घूमते एक व्यक्ति को पकड़कर सरिया पुलिस के हवाले कर दिया. मैले-कुचेले कपड़े पहना एक अनजान व्यक्ति को गांव में घूम रहा था तो ग्रामीणों को बच्चा चोर का संदेह हुआ और उसे पकड़कर पुलिस को सूचना […]
सरिया पुलिस ने उसे थाना लाकर पूछताछ की. उसने खुद का नाम केदार वर्णवाल (पिता हरिशंकर वर्णवाल) बताया. कहा कि वह बिहार के बांका जिला के थाना बेलहर,गांव साहेबगंज का रहनेवाला है. घरेलू विवाद में पिता व भाई ने उसे घर से निकाल दिया है. वह काम की तलाश में भटकते हुए इस इलाके में पहुंच गया.
सरिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक पुनइ उरांव ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में ऐसा लगाता है कि उक्त व्यक्ति भटक कर ही सरिया क्षेत्र में आ गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. कहा कि संदिग्ध के पास एक थैला मिला है,जिसमें वाशिंग पावडर का छोटा सा पैक व कैंची है. पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement