बौंसी : उत्तम क्षमा धर्म के साथ 10 दिवसीय जैन धर्म का पर्युषण पर्व मंगलवार से आरंभ हो गया. दशलक्षण पर्व आरंभ होने से जैन धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है.
Advertisement
आत्मा को सही राह खोजना सिखाता है उत्तम क्षमा धर्म
बौंसी : उत्तम क्षमा धर्म के साथ 10 दिवसीय जैन धर्म का पर्युषण पर्व मंगलवार से आरंभ हो गया. दशलक्षण पर्व आरंभ होने से जैन धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है. पहले दिन बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मानद मंत्री पराग जैन ने पूजा अर्चना की. इसके बाद जैन मंदिर प्रबंधक पवन जैन […]
पहले दिन बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मानद मंत्री पराग जैन ने पूजा अर्चना की. इसके बाद जैन मंदिर प्रबंधक पवन जैन व अन्य सहयोगियों के साथ बैठकर अगले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. वासुपूज्य निर्माण महोत्सव एवं रथ यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया.
इस पवित्र पर्व के पहले दिन मंदारगिरी दिगम्बर जैन मंदिर, बारामती मंदिर, पर्वत शिखर जैन मंदिर में उत्तम क्षमा धर्म की आराधना की गयी. सुबह में बौंसी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में मंगलाचरण पाठ, जिनेन्द्र भगवान का जलाभिषेक, शांतिधारा, नित्य-नियम पूजा-अर्चना किया गया. जैन श्रद्धालुओं के द्वारा देव शास्त्र गुरु पूजा, शांतिनाथ पूजा, नवदेवता पूजा, दसलक्षण धर्म पूजा सहित पांच प्रकार के विशेष पूजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र भगवान के समक्ष अर्घ्य अर्पित किया. वहीं भगवान वासुपूज्य का शांतिधारा पटना से पधारे मानद मंत्री पराग जैन ने किया.
समस्त उपद्रव तथा बैर से क्षमा ही रक्षा करती है . उत्तम क्षमा धर्म के बारे में क्षेत्र प्रबंधक पवन कुमार जैन ने बताया कि उत्तम क्षमा हमारी आत्मा को सही राह खोजने में और क्षमा को जीवन और व्यवहार में लाना सिखाता है. जिससे सम्यक दर्शन प्राप्त होता है.
सम्यक दर्शन वो चीज है जो आत्मा को कठोर तप-त्याग की कुछ समय की यातना सहन करके परम आनंद मोक्ष को पाने का प्रथम मार्ग है. समस्त उपद्रव तथा बैर से क्षमा ही रक्षा करती है. क्षमा से अपने प्राणों की रक्षा, धन, यश और धर्म की रक्षा की जा सकती है. प्रबंधक ने आयोजन की हो रही तैयारियां व मंदारगिरी जैन सिद्ध क्षेत्र में चल रहे विकास निर्माण कार्य से मंत्री को अवगत कराया.
मंत्री पराग जैन ने बताया कि साल भर के अंदर यहां काफी विकास कार्य में बदलाव देखने को मिला है. मनोहर उद्यान बारामती मंदिर के जीर्णोद्धार व 31 फुट के भव्य शिखर निर्माण से मंदिर की रौनक ही बढ़ गयी है. इस अवसर पर उप प्रबंधक राकेश जैन, उपेंद्र जैन, अनिल जैन, राहुल जैन समेत मुम्बई, बांसबाड़ा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान अन्य प्रांतों से जैन तीर्थयात्री शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement