बांका : पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का एक गंभीर मामला सामने आया है. लिहाजा, इसका खुलासा से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. इस बाबत राजद नेता सह अधिवक्ता अर्जुन ठाकुर ने डीएम ने हर्ष फ्यूल पेट्रोल पंप के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है, साथ ही जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया है.
Advertisement
बाइक की टंकी से पेट्रोल की जगह निकला पानी
बांका : पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का एक गंभीर मामला सामने आया है. लिहाजा, इसका खुलासा से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. इस बाबत राजद नेता सह अधिवक्ता अर्जुन ठाकुर ने डीएम ने हर्ष फ्यूल पेट्रोल पंप के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है, साथ ही जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया है. […]
शिकायत में कहा गया कि वे ईदगाह रोड में रहते हैं और अपने आवास से कचहरी तक बाइक से आते-जाते हैं. उनके घर से हर्ष पेट्रोल पंप काफी नजदीक है, लिहाजा, हर चार-पांच दिन में 100-200 रुपये का पेट्रोल अपने बाइक में डलवाते हैं. पिछले 15 दिन से उनके बाइक में स्टार्टिंग समस्या शुरू हो गयी थी.
शुक्रवार को उन्होंने अपने बाइक को तकनीकी समस्या समाधान के लिए शहर के बाइक गैरेज में ले गये. मिस्त्री ने बताया कि टंकी के नोजल से पानी निकल रहा है. जैसे ही टंकी खोलकर पेट्रोल निकाला गया, वैसे ही सबके होश उड़ गये. दरअसल, पेट्रोल की जगह पानी निकला वह भी काफी मात्रा में.
इस दृश्य को खुद कटोरिया की राजद विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, जिप सदस्य नरेश यादव, भाजपा नेता रंजीत यादव सहित अन्य आम लोगों ने भी देखा. सभी ने पेट्रोल पंप के मिलावटी धंधे पर निंदा जताते हुए कार्रवाई की मांग की. भाजपा नेता रंजीत यादव ने कहा कि सूबे में न्याय के साथ विकास का शासन है, इसलिए अविलंब जांच कर दोषी के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की जाये. अन्यथा वे आंदोलन को विवश हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement