31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंट्रोल रूम से दुम्मा बॉर्डर तक चला स्वच्छता अभियान

कटोरिया : डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को वरीय अधिकारियों की टीम ने जिला नियंत्रण कक्ष से लेकर दुम्मा बॉर्डर तक सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया. इस क्रम में स्वच्छता रथ व स्वच्छता दूतों को साथ लेकर अधिकारियों ने कच्ची कांवरिया पथ एवं सभी सरकारी धर्मशालाओं से गंदगी व कूड़ा-कचरा को साफ […]

कटोरिया : डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को वरीय अधिकारियों की टीम ने जिला नियंत्रण कक्ष से लेकर दुम्मा बॉर्डर तक सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया. इस क्रम में स्वच्छता रथ व स्वच्छता दूतों को साथ लेकर अधिकारियों ने कच्ची कांवरिया पथ एवं सभी सरकारी धर्मशालाओं से गंदगी व कूड़ा-कचरा को साफ करवाया.

एडीएम जयशंकर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज अख्तर व जिला कोषागार पदाधिकारी नवलकिशोर यादव ने तुलसीवरण, जमुआ मोड़, राजबाड़ा, कोल्हुआ, देवासी, इनारावरण, भूलभूलैया, हड़खार, गोडि़यारी, पटनियां, दुम्मा आदि जगहों पर रूक-रूक कर पथ के दुकानदारों एवं सेवा शिविर संचालकों को स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर प्रेरित किया. साथ ही अगल-बगल के जगहों को भी साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. दुबारा गंदगी पाये जाने पर जुर्माना के साथ-साथ अन्य कार्रवाई भी करने की बात कही गयी.
अधिकारियों ने कांवरिया पथ के सरकारी धर्मशाला ईनारावरण, हड़खार व गोड़ियारी के बरामदा व आंगन के साथ-साथ वीआइपी कमरों की भी साफ-सफाई करवायी. इस मौके पर कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ, कटोरिया सीओ शशिभूषण प्रसाद, चांदन बीडीओ दुर्गा शंकर, चांदन सीओ शंभु शरण राय, सहयोगी गुड्डु सिंह आदि मौजूद थे. इस अभियान के दौरान प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति आदि की भी जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें