21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म के प्राथमिक अभियुक्त को जल्द करें गिरफ्तार: एसपी

बांका : एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म सहित संगेय अपराध के प्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ कुर्की जब्ती का निर्देश दिया. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कही. एसपी बांका की कमान संभालने के साथ पहली दफा गुरुवार को […]

बांका : एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म सहित संगेय अपराध के प्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ कुर्की जब्ती का निर्देश दिया. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कही.

एसपी बांका की कमान संभालने के साथ पहली दफा गुरुवार को क्राइम मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले संगेय अपराध की समीक्षा में पाया गया कि लूट की 57 व हत्या के 167 मामले अति गंभीर है. जिस पर तुरंत एक्शन जरूरी बताया गया. एसपी ने साफ कहा कि गंभीर अपराध नियंत्रण थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी है.
लापरवाह व कर्तव्य से विमुख अधिकारी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. प्राथमिक अभियुक्त व वारंटी की गिरफ्तारी से थानाध्यक्ष के परफार्मेंस को भी जायेगा. एसपी ने अवैध बालू उत्खनन व ओवरलोडिंग पर भी सख्त एतराज जताते हुए इसे बंद कराने का निर्देश दिया. कहा कि नदी से अवैध उत्खनन की शिकायत कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है.
थानाध्यक्ष प्रतिदिन अवैध उत्खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ा एक्शन लें. साथ ही इस संदर्भ में दर्ज मामले के निष्पादन पर भी बल दिया. कहा कि अगर कोई थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी सहित पुलिस की अवैध उत्खनन में संलिप्ता पायी गयी, तो जरूरी कार्रवाई के लिए तैयार रहे. एसपी ने श्रावणी मेला की तैयारी पर भी समीक्षा की. साथ ही कांवरिया मार्ग के अंतर्गत पड़ने वाले सभी थानाध्यक्ष को अभी से क्षेत्र में पैनी नजर बनाये रखने को कहा.
उन्होंने स्थायी व अस्थायी थाना की भी जानकारी ली. एसपी ने शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू रखने का निर्देश दिया. शराबी व शराब के कारोबार में लिप्त दोषी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की बात कही. उन्होंने सभी थाना व ओपीध्यक्ष को वारंटी की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग सभी डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर को दी, जो प्रतिदिन रिपोर्ट समर्पित करेंगे.
एस ड्राइव में 56 गिरफ्तार 28 को जेल
एसपी के निर्देश पर बुधवार की रात सभी थानाध्यक्ष ने अपने नेतृत्व में एस ड्राइव चलाया. इस दौरान 56 वारंटी की गिरफ्तारी हुई. जिसमें 28 अप्राथमिक अभियुक्त को थाना से ही ही बेल दे दिया गया. जबकि शेष 28 प्राथमिक अभियुक्त को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया. एसपी ने समय-समय पर एस ड्राइव चलाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें