बांका : सौजन्यता, स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य व सुविधा, इन्हीं पांच मूल मंत्र पर श्रावणी मेला व कांवरिया पथ का स्वरूप तैयार होगा. डीएम कुंदन कुमार ने जिला प्रशासन की श्रावणी मेला को लेकर तैयारी से जुड़ी बातों को संवाददाता सम्मेलन के जरिये शुक्रवार को रखा. पूर्व वर्ष की तुलना अबकी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की वृद्धि व पथ को भी सुदृढ़ किया जायेगा.
Advertisement
स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य व सुविधा मूल मंत्र पर कांवरिया मेला का बनेगा स्वरूप
बांका : सौजन्यता, स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य व सुविधा, इन्हीं पांच मूल मंत्र पर श्रावणी मेला व कांवरिया पथ का स्वरूप तैयार होगा. डीएम कुंदन कुमार ने जिला प्रशासन की श्रावणी मेला को लेकर तैयारी से जुड़ी बातों को संवाददाता सम्मेलन के जरिये शुक्रवार को रखा. पूर्व वर्ष की तुलना अबकी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की […]
डीएम ने कहा कि मुख्य रूप से इन्हीं पांच मूल मंत्र पर जिला प्रशासन कांवरिया पथ को नया रूप देने जा रही है. श्रद्धालुओं के प्रत्येक छोटी-बड़ी आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है. खासकर शौचालय, पेयजल व आराम के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
कांवरिया पथ को श्रद्धालुओं के चलने लायक सुगम बनाया जायेगा. इसके लिए दस मीटर कांवरिया पथ में तीन इंच महीन बालू बिछाया जायेगा. बालू बिछाने की कार्रवाई का वीडियोग्राफी किया जायेगा. दस दिन के अंदर कावंरिया पथ को तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
दुम्मा व इनावरण में स्वदेश दर्शन के लिए दस करोड़ की राशि होगी खर्च . कावंरिया पथ के प्रमुख स्थान दुम्मा व इनारावरण में दो-दो एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की जायेगी. छह-छह करोड़ की राशि खर्च कर यहां स्वदेश दर्शन की सुविधा बहाल की जायेगी. दो मंजिरा धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा. यहां रहने, शौचालय, भोजन सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी. साथ ही धर्मशाला के माध्यम से स्वदेश दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा. इस सुविधाओं में होने वाले खर्च केंद्रीय सरकार दे रही है.
एसडीओ दुकानदार को करेंगे लाइसेंस निर्गत, सभी दुकान के आगे डस्टबीन जरूरी . डीएम ने एसडीओ को कांवरिया पथ के अंतर्गत लगने वाले दुकान का लाइसेंस निर्गत करने की जिम्मेदारी दी है. एक भी दुकान बगैर लाइसेंस का नहीं होना चाहिए. दुकानदार को भोजन, पानी, चाय सहित अन्य सुविधाओं के बदले लेने वाले शुल्क का एक चार्ट बनाकर भी देना होगा साथ ही दुकान पर दर्शाना होगा. दुकान के आसपास स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना होगा. इसके लिए सभी दुकानदार को दुकान के आगे डस्टबीन लगाने को कहा गया है.
कोई दुकानदार अतिक्रमण कर दुकान खोलता है, स्वच्छता का ख्याल नहीं रखता है या ऊंची कीमत वसूलता है तो संबंधित खिलाफ आपदा एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. सभी दुकानदार को बिजली विभाग से विद्युत कनेक्शन लेना अनिवार्य है.
पर्यटन विभाग के अधिकारी आज मंदार रोपवे निर्माण की करेंगे समीक्षा . केंद्रीय पर्यटन विभाग के उच्च स्तरीय पदाधिकारी बांका पहुंचेंगे. अधिकारी मुख्य रूप से कांवरिया मेला व मंदार रोपवे निर्माण की समीक्षा करेंगे. साथ ही नयी सुविधाओं से संबंधित जानकारी देंगे. डीएम ने इसकी जानकारी दी है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अधिकारियों की टीम यहां हो रहे काम की गती को ले औचक निरीक्षण भी कर सकती है.
श्रद्धालुओं के लिए कांवरिया मार्ग में 3300 बेंच की व्यवस्था
कांवरिया मार्ग के किनारे श्रद्धालुओं को बैठकर आराम करने के लिए कारगर कदम उठाया जा रहा है. करीब 25-30 लाख की लागत से 3300 बेंच लगाया जायेगा. खासकर इनारावरण व सूइया अधिक ऊंचाई रहने की वजह से यहां करीब 50-100 बेंच की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए डीएम ने खास तौर से रणनीति बनायी है.
बनाये जाएंगे 1030 कांवर स्टैंड
सुल्तानगंज से जल भर कर श्रद्धालुओं बांका होते हुए देवघर पहुंचे हैं. इस मार्ग का अधिकांश क्षेत्र बांका में पड़ता है. लिहाजा, अबकी श्रद्धालुओं को कांवर रखने में भी दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए 1030 कांवर स्टैंड लगाया जा रहा है.
तीखे मोड़ पर लगेंगे रिफ्लेक्टर मिरर
डीएम ने डीटीओ को तीखा मोड़ पर रिफ्लेक्टर मिरर लगाने का निर्देश दिया है. बताया गया कि कावंरिया पथ में कई जगह घुमाउ व तीखा मोड़ है. लिहाजा सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिफ्लेक्टर मिरर लगाया जायेगा. इसके लिए कावंरिया मार्ग का सर्वे जल्द कराने की भी बात कही गयी है.
शौचालय की संख्या में होगी वृद्धि, पेयजल के लिए वाटर स्टैंड भी
कांवरिया मार्ग में शौचालय की संख्या में वृद्धि की जायेगी. साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. इसके लिए कई तरह के दिशा-निर्देश दिये गये हैं. वहीं कांवरिया पथ के नजदीक वाले पंचायत जहां, सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल का टंकी स्थापित है, वहां से पानी की व्यवस्था कर कांवरिया पथ में वाटर स्टैंड बनाया जायेगा. ताकि कांवरिया को शुद्ध पेयजल मिल सके. इसके अलवा चिल्ड वाटर की भी पूर्ति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement