31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-स्टांप केंद्र की कुव्यवस्था पर भड़के कातिब

बांका : निबंधन कार्यालय कैंपस में संचालित इ-स्टांप व इ-पंजीकरण संग्रहण केंद्र की स्थिति ठीक नहीं है. मौजूदा में यह केंद्र राहत कम परेशानी ज्यादा बढ़ा दे रही है. यह आरोप लगाते हुए गुरुवार को रजिस्ट्ररी कचहरी के कातिब का गुस्सा अचानक फूट पड़ा. साथ ही निबंधन प्रशासन से जल्द ही केंद्र को व्यवस्थित व […]

बांका : निबंधन कार्यालय कैंपस में संचालित इ-स्टांप व इ-पंजीकरण संग्रहण केंद्र की स्थिति ठीक नहीं है. मौजूदा में यह केंद्र राहत कम परेशानी ज्यादा बढ़ा दे रही है. यह आरोप लगाते हुए गुरुवार को रजिस्ट्ररी कचहरी के कातिब का गुस्सा अचानक फूट पड़ा. साथ ही निबंधन प्रशासन से जल्द ही केंद्र को व्यवस्थित व सुचारु ढंग चलाने की अपील की. कातिब का कहना है कि इ-व्यवस्था लागू होने के बावजूद समय पर काम नहीं हो रहा है.

घंटों चालान की राशि जमा करने के बावजूद स्टांप प्राप्त नहीं होता है. जबकि सरकारी राजस्व भी जमा करने में भी देरी हो रही है. कातिब रामफल साह, शेखर दत्ता सहित अन्य ने कहा कि केंद्र की लापरवाही की वजह से एक से दो दिन काम पेडिंग भी रह जाता है. यही नहीं मोटी रकम लेकर लोग काउंटर पर खड़े रहते हैं, बावजूद सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.
यहीं नहीं केंद्र महज दो स्टाप के भरोसे ही चल रही है. भीड़ को देखते हुए कर्मी व उपकरण की भी बढ़ोत्तरी जरुरी है. कहा कि यदि सप्ताह भर के अंदर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुयी, तो इसकी शिकायत डीएम से की जायेगी. ज्ञात हो कि स्टॉक होल्डिंग नाम से एक एजेंसी ने इसकी सेवा शुरू की है. जिला निबंधन पदाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि इ-स्टांप एवं इ-पंजीकरण संग्रहण केंद्र में किसी प्रकार की कुव्यवस्था नहीं है. यही नहीं दो बजे के बाद एक भी पेपर काम के लिए लंबित नहीं रहता है. पहले काम करवाने को लेकर कुछ लोगों में असंतुष्टि हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें