कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत जमदाहा पंचायत के कनचपरा गांव में रास्ते पर डीजे बजाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक दूल्हा समेत छह लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के दूल्हा आशीष कुमार, पिता ब्रम्हदेव यादव, भाई निरंजन कुमार एवं दूसरे पक्ष से जख्मी दूल्हा मिथलेश कुमार, पिता वकील यादव व भाई कुंदन कुमार शामिल हैं.
Advertisement
रास्ते पर डीजे बजाने के विवाद में जमकर मारपीट, छह घायल
कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत जमदाहा पंचायत के कनचपरा गांव में रास्ते पर डीजे बजाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक दूल्हा समेत छह लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के दूल्हा आशीष कुमार, पिता ब्रम्हदेव यादव, भाई निरंजन कुमार एवं दूसरे पक्ष से […]
सभी घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ नरेश प्रसाद व डॉ रवींद्र कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के घर में रविवार को शादी समारोह का आयोजन था. कुछ लोग शादी समारोह में भाग लेने दूल्हा आशीष के घर जा रहे थे.
इधर रास्ते में दूसरे दूल्हा मिथलेश के घर के सामने डीजे बजा कर लोग डांस कर रहे थे. रास्ते से डीजे हटाने के विवाद पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement