27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसिड अटैक :अमरपुर में मां-बेटी की गयी है जान, सरकारी स्तर से अबतक नहीं मिल पाया है पीड़ित पति को मुआवजा

बांका : भागलपुर में एक युवती पर हुए एसिड अटैक ने पूरे क्षेत्र को सहमा दिया है. हालांकि, पीड़िता के सहयोग में लोगों का लगतार हाथ उठ रहा है. एसिड अटैक की घटना काफी दर्दनाक व सामाजिक कलंक के रुप में माना जाता है. इस जिले में भी यह घटना कई मतरबा घट गयी है. […]

बांका : भागलपुर में एक युवती पर हुए एसिड अटैक ने पूरे क्षेत्र को सहमा दिया है. हालांकि, पीड़िता के सहयोग में लोगों का लगतार हाथ उठ रहा है. एसिड अटैक की घटना काफी दर्दनाक व सामाजिक कलंक के रुप में माना जाता है. इस जिले में भी यह घटना कई मतरबा घट गयी है.

हाल ही में बीते 25 फरवरी अपराधियों ने अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशमोड़ बाजार पर एक लाइन होटल की संचालक अनिल शर्मा की पत्नी व आठ माह की पुत्री को तेजाब डाल दिया गया था. इस अटैक से दोनो मां-बेटी बुरी तरह झुलस गयी थी. अलबत्ता, पुत्री की मौत 28 फरवरी व मां ने इस दुनिया को नौ मार्च को छोड़ दिया था.

पुत्री की मौत मायागंज में व मां की मौत पटना में इलाज के दौरान हुई थी. पत्नी व पुत्री को खोने के बाद अनिल एक पुत्र के साथ दर्द भरी जिंदगी बीताने को विवश हो गया. सरकारी स्तर से सहायता नहीं मिलने व भय की वजह से अनिल शर्मा लापता हो गया है. लिहाजा, लाइन होटल खामोश पड़ा है. कुछ लोगों का कहना है कि अनिल इस जगह को छोड़ कर चला गया है.

बताया जाता है कि एसिड अटैक पीड़िता व उसके परिजन को सरकारी स्तर से तय मुआवजा की राशि भुगतान की जाती है. परंतु, अनिल शर्मा को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के लकपुरा गांव निवासी अनिल शर्मा ने शंभूगंज मिर्जापुर निवासी गीता देवी से पांच वर्ष पूर्व प्रेम-विवाह किया था. उसके बाद दंपति अपने बच्चों के साथ इंग्शिलमोड़ में ही लाइन होटल खोलकर अपना जीवन चलाने लगे.

घटना के दिन कुछ मनचला होटल में आकर शराब पी रहा था. इस पर होटल संचालिका ने शराब पीने से मना कर दिया. इस क्रोध में आकर मां व पुत्री पर तेजाब फेक दिया गया था. कहा जाता है कि कुछ अपराधिक किस्म के लोग होटल चलने से काफी गुस्से में थे.

वहीं इस बाबत महगामा गांव के मो. असलम उर्फ सक्कू पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर ली थी. वहीं यह भी बताया जाता है कि मो. असलम होटल संचालिका पर भी बुरी नजर रखता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें