31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई सौ से दो हजार तक दैनिक भत्ता दिया जायेगा मतदान कर्मियों को

बांका : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोक सभा चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को यात्रा व दैनिक भत्ता की दर निर्धारित कर दी है. इस बाबत राज्य चुनाव आयोग से पत्र मिला है. अधिकारी व कर्मी के अनुसार पारिश्रमिक दर तय कर दिया गया है. अबकी बार ढ़ाई सौ रुपये से दो हजार रुपये […]

बांका : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोक सभा चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को यात्रा व दैनिक भत्ता की दर निर्धारित कर दी है. इस बाबत राज्य चुनाव आयोग से पत्र मिला है. अधिकारी व कर्मी के अनुसार पारिश्रमिक दर तय कर दिया गया है. अबकी बार ढ़ाई सौ रुपये से दो हजार रुपये तक प्रतिदिन भुगतान करने की स्वीकृति दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक नास्ता के लिए भी प्रति कर्मी ढ़ाई सौ रुपये नकद राशि दी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित कोषांग को इस पर आगे कदम उठाने का निर्देश दिया है.
वहीं जानकारी मिल रही है कि सभी तरह के चुनावी भत्ता का भुगतान चुनाव कर्मी के खाता में जायेगा. हालांकि, इस संबंध में अबतक आखिरी निर्णय नहीं आया है. पंरतु इस व्यवस्था में कोषांग जुटा हुआ है.
पी वन, पी टू व पी थ्री का प्रशिक्षण आठ-नौ अप्रैल को
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर एक बार पुन: शुरु होने वाला है. इस बाबत प्रशिक्षण कोषांग ने समय निर्धारित करते हुए इसकी सूचना संबंधित अधिकारी व चुनावकर्मी को दे दी है. साथ ही द्वितीय प्रशिक्षण की तिथि आठ से नौ अप्रैल निर्धारित की है.
इसमें लोकसभा के सभी पोलिंग पार्टी को विधिवत प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें पी वन, पी टू व पी थ्री प्रमुख रुप से चुनाव पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं. प्रशिक्षण के लिए तीन सेंटर निधार्रित किये गये है. जिसमें अभ्यास मध्य विद्याल, डायट व इंटर कॉलेज सर्वोदयनगर प्रमुख रुप से शामिल है.
लोगों को वोट डालने के लिए किया प्रेरित
शहर के संस्कार आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा बुधवार को मतदाता जागरुकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ. इस दौरान बच्चों ने लघु नाटक प्रस्तुत कर आमलोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया.
जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. इस मौके पर योग गुरु गोविंद प्रसाद चौधरी, नयन, प्रभाष पोद्दार, प्राचार्य नकुल यादव, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे.
आयोग ने चुनाव तैयारी की समीक्षा : चुनाव आयोगि ने लोस चुनाव की हो रही तैयारी की समीक्षा बुधवार को समाहरणालय स्थित आईटी कक्ष में वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये की. आयोग द्वारा चुनाव के पूर्व सभी प्रीभेंटिभ एक्सन एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आदि मामले को लेकर बिंदुवार समीक्षा की. आयोग ने चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलूओं पर दिशा-निर्देश भी दिये. इस मौके पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार, एसपी स्वप्ना मेश्राम, चुनाव प्रक्षेक राजेश गौर के अलावे सभी विधान सभा क्षेत्र के एआरओ मौजूद थे.
टोला सेवक से ले सभी संविदा कर्मियों को भी मिलेगा इवीएम का प्रशिक्षण
बांका. चुनाव में मतदान कर्मियों की कमी अब भी बाधा बनी हुई है. इसी बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने जिले भर में कार्यरत टोला सेवक, पीआरएस, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक, आइटी सहायक, इंदिरा आवास सहायक, मनरेगा कर्मी सहित अन्य कर्मियों के के प्रशिक्षण का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है.
इन सभी कर्मियों का छह प्रैल को प्रथम व 11 अप्रैल को द्वितीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सभी टोला सेवक का प्रशिक्षण डायट, पंचायत रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों का अभ्यास मध्य विद्यालय, सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक का डायट व सभी इंदिरा अवास सहायक व छूटे सभी कर्मियों का अभ्यास मध्य विद्यालय में इवीएम, वीवीपैट सहित अन्य चुनावी प्रशिक्षण दिया अलग-अलग सत्र में दिया जायेगा.
प्रचार वाहन की अनुमति में अब तक राजद प्रत्याशी आगे
बांका. लोकसभा चुनाव को लेकर बांका लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार शुरु हो गया है. जिसके तहत वाहन, झंडा व सभा आदि की अनुमति के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना की गयी है. प्रचार वाहनों के लिए विभिन्न पार्टी प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा करीब आठ दर्जन वाहनों की अनुमति ली गयी है.
जिसके अंतर्गत बुधवार की शाम तक सर्वाधिक 39 प्रचार वाहन की अनुमति महागठबंधन के राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव ने ली है. जबकि एनडीए के जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव के द्वारा 35 प्रचार वाहन, झामुमो के प्रत्याशी राजकिशोर उर्फ पप्पू यादव के द्वारा 11 प्रचार वाहन, निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह वेल्डल के द्वारा 4 व निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमार के द्वारा अब तक 3 प्रचार वाहनों की अनुमति ली गयी है.
हालांकि प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार वाहनों की अनुमति के लिए आवेदन देने का सिलसिला प्रतिदिन जारी है. बताते चले कि इस बार के चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों को वाहन रखने की संख्या का कोई पाबंदी नही है. कोई भी प्रत्याशी कितना भी वाहन रख सकता है, लेकिन प्रतिदिन प्रत्याशियों को वाहन खर्च का ब्योरा देना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें