निरंजन कुमार, बांका. : जिला के सुदूर गांव में लोकसभा चुनाव कराने एवं संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का रुट चार्ट, मतदान केंद्र संख्या संबंधित गांव, पंचायतवार एवं प्रखंड़वार तैयार की जा रही है. नक्शा व रुटचार्ट के जरिये पोलिंग पार्टी व अन्य कर्मचारी बूथ तक पहुंचेंगे. चुनाव कराने के लिए यहां पहुंचने में अधिकारियों व कर्मियों को परेशानी होती है, जिसके मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने बांका संसदीय क्षेत्र के लिए विधानसभावार नक्शा तैयार करवा रही है.
Advertisement
नक्शा देख गांव में चुनाव कराने पहुंचेंगे अधिकारी व कर्मी
निरंजन कुमार, बांका. : जिला के सुदूर गांव में लोकसभा चुनाव कराने एवं संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का रुट चार्ट, मतदान केंद्र संख्या संबंधित गांव, पंचायतवार एवं प्रखंड़वार तैयार की जा रही है. नक्शा व रुटचार्ट के जरिये पोलिंग पार्टी व अन्य कर्मचारी बूथ तक पहुंचेंगे. चुनाव कराने के लिए यहां पहुंचने में […]
यह नक्शा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्रिंग अधिकारी, मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों को दिये जायेंगे. नक्शे के माध्यम से क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति को भी जान सकेंगे. साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव कार्य में लगाये गये सभी अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही चुनाव के लिए आवंटित क्षेत्र के अधिकारियों की उच्चस्तरीय मोनेटिरिंग की जा रही है.
विधानसभा वार किया जा रहा है नक्शा तैयार
बांका संसदीय क्षेत्र के लिए विधानसभा वार नक्शा तैयार किया जा रहा है. बांका संसदीय क्षेत्र में बांका, कटोरिया, धोरैया, बेलहर, अमरपुर एवं सुल्तानगंज विधानसभा शामिल है. जिसके जिला प्रशसान की ओर से सुल्तानगंज को छोड़कर इन पांचों विधान सभा क्षेत्रों के लिए नजरी नक्शा तैयार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है. इस नजरी नक्शा को बनाने के लिए सभी अंचल अमीन को लगाया है.
जिसके तहत बांका विधान सभा के लिए भूमापक अजीत कुमार श्रीवास्तव, बेलहर के लिए सरयुग दास, अमरपुर के लिए शशिकांत साह, कटोरिया के लिए पिंटु शर्मा एवं धोरैया के लिए सुरेंद्र राउत को लगाया गया है. नजरी नक्शा बनाने के लिए जुटे भू मापक अजीत ने बताया है कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर यह नक्शा बनाया जा रहा है. ताकि अधिकारी व कर्मी को बूथ पर पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement