बांका : जिला विधिक संघ बांका के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर अंतिम दिन गुरुवार को विभिन्न पदों पर कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता जयशंकर प्रसाद व राजेंद्र झा संयुक्त सचिव पद पर आजीवन कुमार सिंह, सहायक सचिव के लिए सिवेका यादव, जयशंकर झा, ब्रजेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर झा व नवकांत प्रसाद कोषाध्यक्ष पद पर धनंजय सिंह, अटल बिहारी, शिव कुमार दूबे, दिवाकर झा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य में मोती लाल यादव, मनोज कुमार, विनोद कुमार यादव, महेश पंडित,राजीव रंजन चौधरी व निगरानी समिति में विजयकांत यादव, संतोष कुमार दूबे, राजीव कुमार रंजन, हरेकृष्ण प्रसाद चौधरी, आत्माराम यादव ने नामांकन परचा दाखिल किया. शुक्रवार को नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा होगी. 16 मार्च को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है.
जिला विधिक संघ चुनाव में 22 लोगों ने भरा परचा
बांका : जिला विधिक संघ बांका के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर अंतिम दिन गुरुवार को विभिन्न पदों पर कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता जयशंकर प्रसाद व राजेंद्र झा संयुक्त सचिव पद पर आजीवन कुमार सिंह, सहायक सचिव के लिए सिवेका यादव, जयशंकर झा, ब्रजेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर झा […]
चुनाव 5 अप्रैल को होनी है. अब तक हुये नामांकन में पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए एक भी प्रत्याशियों ने परचा दाखिल नही किया है. चुनाव के वाबत निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता योगेंद्र कुमार शर्मा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता सुबोध कुमार झा व कृष्ण मोहन प्रसाद के अलावा सहयोगी में सूर्य किशोर मिश्र, आशुतोष झा व फुलचरण यादव आदि मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement