Advertisement
बिजली पोल से टकरायी कार, दो जख्मी
बांका : बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग वाटर ब्रेज के समीप बुधवार को एक कार ने बिजली पोल में टक्कर मार दिया. जिससे बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि बांका से अमरपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से जा टकरायी. जिसमें कार पर […]
बांका : बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग वाटर ब्रेज के समीप बुधवार को एक कार ने बिजली पोल में टक्कर मार दिया. जिससे बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि बांका से अमरपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से जा टकरायी.
जिसमें कार पर सवार लोगों भी जख्मी हो गये. इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने चालक व कार पर सवार जख्मी लोगों को निकाल कर उपचार के लिए बगल स्थित नीजी चिकित्सक के पास ले गया. जहां जख्मी लोगों का उपचार किया गया. इस घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उधर पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी.
जिस पर विद्युत विभाग के भी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि चालक की गलती के कारण कार पोल से टकराया है. मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement