Advertisement
जिलेबिया मोड़ लूटकांड के दो लुटेरे गिरफ्तार, छह फरार
कटोरिया : एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर गठित टीम ने गत 3 मार्च को कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ में हुई भीषण लूटकांड की घटना का उद्भेदन कर लिया है. लूटकांड में शामिल दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है. लुटेरों के पास से लूट की तीन मोबाइल बरामद हुई है. […]
कटोरिया : एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर गठित टीम ने गत 3 मार्च को कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ में हुई भीषण लूटकांड की घटना का उद्भेदन कर लिया है. लूटकांड में शामिल दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है. लुटेरों के पास से लूट की तीन मोबाइल बरामद हुई है.
जबकि मास्टरमाइंड के घर से लूट में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. जिलेबिया मोड़ लूटकांड के मास्टरमाइंड पप्पू यादव समेत छह-सात लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है.
गिरफ्तार लुटेरों में चंदन कुमार यादव पिता श्याम यादव एवं संदीप यादव पिता तारणी यादव ग्राम लक्ष्मीनगर-लूल्हा थाना बेलहर शामिल है. फरार लुटेरों में मास्टरमाइंड पप्पू यादव पिता घुल्टन यादव, साथी सज्जन यादव पिता नंदकिशोर यादव एवं चार-पांच अज्ञात लुटेरे शामिल हैं.
छापेमारी अभियान में सूइया थानाध्यक्ष नसीम खां, अवर निरीक्षक रामलाल मंडल, सअनि मनोज कुमार सिंह व एसएसबी एवं सैप जवान शामिल थे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खां ने बताया कि मास्टर माइंड पप्पू यादव ने ही लूट की योजना बना कर सभी लूटेरों को इकट्ठा किया था.
मास्टर माइंड पप्पू यादव बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार में दुकान चलाता है. जबकि साथी सज्जन कुमार यादव कांवरिया पथ में दुकान करता है.
ज्ञात हो कि गत 3 मार्च रविवार की रात्रि आठ-नौ की संख्या में मार्ग लूटेरों ने सूइया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ स्थित स्पीड ब्रेकर के पास मार्ग अवरुद्ध कर लगभग आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों में लूटपाट मचायी थी. लूटपाट के दौरान कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले थे. कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की थी.
इस मामले में सूइया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. जिलेबिया मोड़ लूटकांड के उद्भेदन को गठित टीम में सूइया थानाध्यक्ष नसीम खां, तकनीकी सेल प्रभारी सह अवर निरीक्षक परीक्षित पासवान व रवि कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement