19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 बोतल विदेशी शराब समेत कार जब्त, दो लोग गिरफ्तार

कटोरिया : एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर सूइया पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 47 बोतल अवैध विदेशी शराब से लदी कार को जब्त किया गया है. मौके से दो […]

कटोरिया : एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर सूइया पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 47 बोतल अवैध विदेशी शराब से लदी कार को जब्त किया गया है. मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.
गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिला के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के छोटी किशनपुर गांव निवासी जीतू मरांडी व विजय कुमार शामिल है. इस कार्रवाई में सूइया थाना के सअनि अनिल कुमार दल-बल के साथ शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि सूइया पुलिस टीम द्वारा जिलेबिया मोड़ में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इस क्रम में कटोरिया की ओर से आ रही टाटा टियागो कार (बीआर10जेड/7556) को रोक कर तलाशी ली गयी. कार के नंबर प्लेट पर बिहार-सरकार भी लिखा हुआ है. तलाशी के दौरान उक्त कार से 42 बोतल रम व 5 बोतल आरएस की अवैध शराब जब्त की गयी. कार पर सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब की इस खेप को झारखंड के देवघर से मुंगेर ले जायी जा रही थी. सूइया थानाध्यक्ष नसीम खां ने बताया कि इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार शराब तस्करों को बांका जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें