10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन से नहीं चलेगा काम, 50 पर सीसीए का भेजें प्रस्ताव : आइजी

बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर आइजी विनोद कुमार ने गुरुवार को बांका व बेलहर अनुमंडल की बैठक की. इस मौके पर एसपी स्वप्ना मेश्राम, बांका एसडीपीओ एसके दास व बेलहर एसडीपीओ मदन कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे. आइजी ने सीसीए प्रस्ताव से संबंधित समीक्षा के दौरान कहा कि दो-तीन पर सीसीए लगाने से […]

बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर आइजी विनोद कुमार ने गुरुवार को बांका व बेलहर अनुमंडल की बैठक की. इस मौके पर एसपी स्वप्ना मेश्राम, बांका एसडीपीओ एसके दास व बेलहर एसडीपीओ मदन कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे. आइजी ने सीसीए प्रस्ताव से संबंधित समीक्षा के दौरान कहा कि दो-तीन पर सीसीए लगाने से काम नहीं चलेगा, कम से कम 50 मोस्ट वांटेड के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा जाये.
आइजी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक व 107 की कार्रवाई पर विशेष बल दिया . साथ ही वाहन चेकिंग, शराब, व आर्म्स को लेकर भी विशेष निगरानी रखने की बात कही. कहा कि लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बचा हुआ है. चुनाव में सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की होती है. इसलिए सभी बिंदुओं पर विशेष नजर जरूरी है. कहा कि बांका नक्सली बेल्ट है. इसलिए क्षेत्र में पुलिस की चौकसी व उपस्थिति दोनों जरूरी है. बैठक में इंस्पेक्टर सहित संबंधित थानाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे. बाॅर्डर इलाके के थानाध्यक्ष को समन्वय बनाने का निर्देश : आइजी विकास कुमार ने कहा कि बांका झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र है.
इसलिए सीमा की ओर पड़ने वाले सभी थानाध्यक्ष को काफी सतर्क रहना होगा. चुनाव में अक्सर प्रांतीय सीमा लांघने की कोशिश अपराधी व माफिया करता है. उन्होंने सीमा वाले सभी थानाध्यक्ष को झारखंड के नजदीकी थानाध्यक्ष से समन्वय बैठाकर सीमा पर विशेष चौकसी के लिए संयुक्त बैठक का निर्देश दिया.
आइजी ने बेलहर पहुंच चुनाव की तैयारी का लिया जायजा
बेलहर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार को आइजी विनोद कुमार ने बेलहर पुलिस अनुमंडल पहुंचकर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान आइजी ने चुनाव के बाबत की गयी तैयारी के अलावे नक्सल प्रभावित इलाकों के विभिन्न कांडों की समीक्षा की.
आइजी ने क्षेत्र की विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए वांछित नक्सली एवं अपराधियों को जेल के अंदर डालने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया. इसके अलावे उपद्रवियों एवं सूचीबद्ध अपराधियों को जिला बदर करने का भी निर्देश दिया. अवैध हथियार रखने वाले एवं अवैध शराब कारोबारियों पर निषेधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आईजी ने चुनाव के समय क्षेत्र में विशेष पुलिस बल तैनाती कर गश्ती एवं छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया.
मौके पर एसडीपीओ मदन कुमार आनंद, इंस्पेक्टर एमएन आलम, बेलहर थाना प्रभारी विनोद कुमार, खेसर थाना प्रभारी विमल कुमार राय, सुईया थाना प्रभारी सन्नी कुमार, आनंदपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार, जयपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें