* ब्रांड बांका के आयोजन में एक साथ दिखा सुर-ताल व फैशन का जलवा
बांका : आरएमके मैदान में देर रात तक पूरा बांका झूमता रहा. कभी तालियों की गड़गड़ाहट, तो कभी वन्स मोर की आवाज आती रही. मौका था ब्रांड बांका के आयोजन का. जिसके आयोजक जिला प्रशासन, यूवी ग्रुप व प्रभात खबर थे.
कार्यक्रम के दौरान इंडियल आइडल से चर्चा में आये गायक शशि सुमन, टिया कर, रेमो घोष व चारु संवाल ने नये-पुराने सभी तरह के नगमें पेश किये. शशि के मोरा पिया मोसे बोलत नाहीं.. व टिया के लग जा गले.. गीत गुनगुनाते ही पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. रेमो घोष ने गुलाबी आंखें जो देखी तेरी.. व चारु संवाल ने रात बाकी बात बाकी.. गीत पेश किया. इससे पहले स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित परिधानों को पहन बांका के लोगों ने रैंप पर कैटवॉक किया.
* कुर्सी से नहीं हिले दर्शक
कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे आयोजन के दौरान एक भी व्यक्ति अपनी कुर्सी से हिलने तक को तैयार नहीं था. कार्यक्रम के दौरान मशहूर फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा के नेतृत्व में बांका के युवक-युवतियों ने रैंप पर कैटवॉक कर लोगों को हैरत में डाल दिया. बांका के आइएएस, आइपीएस, राजनेता सहित सभी कलाकारों ने बांका (कटोरिया-अमरपुर) के बुनकर हाजी ताजउद्दीन के हुनर को सलाम किया. उनकी कारीगरी की भी खूब सराहना की गयी.
* स्थानीय प्रतिभा को मिला मंच
विदित हो कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन कर बुनकरों के हुनर, फिल्म, फैशन व टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बना चुके फिल्म प्रोय़ूशर उदयन सिंह, फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा, अभिनेता प्रशांत झा, बाल कलाकार अपूर्व और अनमोल ज्योति को अपने घर के मंच पर पहली बार प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया.
* अपूर्व व अनमोल ने किया मंच संचालन
परिचय धारावाहिक से अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले बांका के लाल अपूर्व और अनमोल ने कार्यक्रम का संचालन किया. मॉडल कोमल ने भी कार्यक्रम ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दर्शकों का दिल जीत लिया. (इनपुट : संजीव, प्रिय रंजन, अनिमेष, बिभांशु, हीरा लाल, अजय व गौरव)
* इंडियन आयडल फेम गायक शशि सुमन, टिया कर रेमो घोष व चारु सांवल ने बांधा समा
* फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा के निर्देशन में स्थानीय युवाओं ने किया कैट वॉक
* कटोरिया-अमरपुर के बुनकर हाजी ताजउद्दीन के हुनर को किया सलाम
* शशि सुमन (बिहार)
फिल्म राजनीति में आवाज देने के बाद वे आने वाली फिल्म राम लीला में तीन गीत गा रहे हैं.
* टिया कर (मुंबई)
जीया रे अलबम में अपनी आवाज दे चुकी हैं. वे एशिया लेवल के समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
* रेमो (नगालैंड)
गायिकी की दुनिया में ऊंचा मुकाम पाना चाहते हैं.
* चारु (देहरादून)
संगीत की हर मंजिल पाना चाहती हैं. यह किसी भी कलाकार का सपना होता है.