बांका : व्हाट्सएप पर बालू ट्रक से अवैध उगाही के वायरल वीडियो के मामले में एसपी चंदन कुशवाहा ने बाराहाट थाने के एएसआइ मुख्तार अली खान को निलंबित कर दिया. साथ ही एसपी ने बाराहाट थानाध्यक्ष को डीएम से संलिप्त गृह रक्षक जवाहर लाल यादव, रुद्रेश्वरी यादव, अरुण कुमार साह व विनोद कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त करने के लिए अनुशंसा करने का निर्देश दिया है. वहीं निलंबित एएसआइ से दो दिन के अंदर निलंबन के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
11 अगस्त को व्हाट्सएप पर खुलेआम गश्ती वाहन के माध्यम से पुलिसकर्मी को अवैध उगाही करते वीडियो वायरल हुआ था. एसपी के संज्ञान में जैसे ही वीडियो क्लिप आया. उन्होंने डीएसपी मुख्यालय को जांच का निर्देश दिया. जांच के दौरान डीएसपी ने स्टेशन डायरी व घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही वीडियो में आयी तस्वीर से संलिप्त कर्मी का चेहरा व कपड़ा मिलाया गया. इसमें उगाही की बात प्रतीत हुई. इसके अलावा भी कई तथ्य मिले. डीएसपी के प्रतिवेदन को सही मानते हुए एसपी ने गुरुवार को यह कार्रवाई तय कर दी.