बांका : धोरैया थाना क्षेत्र के मिनतनगर मिल्की गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उक्त नाबालिग शौच के लिए खेत की ओर गयी थी. इसी दौरान गांव के ही दो युवक वहां आया और नाबालिग के आंख में कपड़ा बांधकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जब नाबालिग दर्द से चिल्लाने लगी तो उक्त दोनों युवक उसे वहां छोड़कर भाग निकला. इसके बाद नाबालिग किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन ने नाबालिग को साथ लेकर धोरैया थाना पहुंचा. जहां थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद पीड़िता के परिजन महिला थाना पहुंचकर मंगलवार को दोनों युवक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि आवेदन को लेकर मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच की जा रही है.