बांकाः शहर के विजयनगर स्थित शीतला स्थान के समीप मंगलवार शाम मधुमक्खियों के डंक से कई लोग घायल हो गये. वहां से गुजर रहे कई लोगों को मधुमक्खिों ने अपनी चपेट में ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे मधुमक्खी का एक बड़ा छत्ता था. मंगलवार को अचानक मधुमक्खी का छत्ता टूट कर गिर गया, जिसके बाद सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों को काट कर जख्मी कर दिया, जिस कारण कई लोगों के चेहरे फूल गये. इस भीषण गरमी में दौड़ कर लोगों ने जान बचायी.