बांका : नगर परिषद चुनाव नतीजे गुरुवार की दोपहर बाद किसी भी समय आ जायेगी. मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कन्या मध्य विद्यालय में मतगणना सुबह आठ बजे ही शुरू हो जायेगी. जो अंतिम परिणाम तक जारी रहेगी.
Advertisement
मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी
बांका : नगर परिषद चुनाव नतीजे गुरुवार की दोपहर बाद किसी भी समय आ जायेगी. मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कन्या मध्य विद्यालय में मतगणना सुबह आठ बजे ही शुरू हो जायेगी. जो अंतिम परिणाम तक जारी रहेगी. इवीएम से वोटिंग की गिनती महज 15-20 मिनट के अंदर हो जाने […]
इवीएम से वोटिंग की गिनती महज 15-20 मिनट के अंदर हो जाने के कारण पहला परिणाम वार्ड संख्या से एक से लेकर छह तक का साढ़े आठ बजे तक आने की संभावना है. जबकि दोपहर बाद लगभग सभी 25 वार्ड का परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. मतगणना को लेकर वज्रगृह में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं.
साथ ही मतगणना केंद्र पर भी गुरुवार को बड़ी संख्या में सशस्त्र व लाठी बल की तैनाती की गयी है. मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को उनका प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दिया जायेगा.
बिना प्रवेश पत्र के किसी को नहीं है मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति, सभी परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद
सात बजे से 7:45 तक मतगणना अभ्यर्थी को मिलेगा प्रवेश
निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार के अनुसार प्रत्याशी व उनके मतगणना अभिकर्ता को सुबह सात बजे से लेकर 7:45 तक मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा. मतगणना के लिए पांच टेबुल बनाये गये है. टेबुल नंबर एक पर वार्ड एक से लेकर छह तक की मतगणना होगी. इसी प्रकार अन्य टेबुलों पर भी वार्ड के क्रमानुसार वोटों की गिनती अंतिम परिणाम तक जारी रहेगी.
सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दिया जायेगा. खास यह भी कि मतगणना अभिकर्ता की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा. बिना परिचय पत्र के किसी भी लोगों को मतगणना कक्ष में प्रवेश नही मिलेगी.
बेचैनी में कटी रात, प्रत्याशियों की धड़कनें हुईं तेज
मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों का धड़कन तेज हो गया है. चुनाव परिणाम को लेकर सभी के चेहरे पर शिकन साफ दिखाई पड़ रहा है. हालांकि कुछ ही प्रत्याशी अपने जीत के प्रति आश्वस्त है. शेष 95 प्रतिशत प्रत्याशी की धड़कनें तेज है. उनकी पूरी राते बेचैनी से भरी रही. जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की गणित भी उलझती जा रही है. बताया जा रहा है कि कई ऐसे प्रत्याशी के घर चुनाव परिणाम को लेकर पूजा अर्चना जारी रही.
प्रत्याशी सहित उनके घर के सदस्यगण रतजगा करते रहे तो कुछ लगातार मिले वोटों का हिसाब करते दिखे. अब परिणाम की बेला आ गयी है. थोड़ी ही देर में यह साफ हो जायेगा कि किन प्रत्याशियों का भाग चमका है, और किनकी धूंधली पड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement