बांकाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे पर जिले के विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने उनके इस्तीफे को जायज बताया है तो किसी ने इसे नाटक करार दिया है.
जदयू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने कहा मुख्यमंत्री का इस्तीफा जायज है. गंठबंधन का नेतृत्व करते हुए यह कदम जायज है. लोगों ने यूपीए के खिलाफ वोट दिया है न कि नीतीश कुमार के खिलाफ वोट दिया है. बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है. बिहारी पन के गर्व का फायदा उनको मिलेगा.
लोजपा अध्यक्ष, बेबी देवी ने इसे नीतीश कुमार का नाटक बताया है. उन्होंने कहा इससे नीतीश कुमार को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. बिहार की जनता उनको नकार चुकी है. बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि नैतिकता के आधार पर इस्तीफा तो बनता ही था. इससे उनको कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा.
भाजपा के अनिल सिंह ने कहा यह नीतीश कुमार का नाटक है. सोची-समझी चाल है. विधायकों को चुनाव का भय दिखाने के लिए यह कदम उठाया गया है.