बाराहाट : बुधवार देर रात शादी समारोह की खरीदारी कर वापस ऑटो से लौट रहे एक ही परिवार के आठ सदस्य सड़क हादसे का शिकार हो गये. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. बाराहाट बाजार के दिलीप उषा की 11 मई को शादी होने वाली थी. इसकी खरीदारी के लिए परिवार के आठ सदस्य भागलपुर गये थे.
देर रात ऑटो से वापस लौटने के क्रम में खड़ाराह चौक पर सामने से आ रहा हाइवा से टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में मौके पर ही टेंपो पर सवार संगीता कुमारी ( 20) एवं खुशी कुमारी (10) की मौत हो गयी. जबकि, इस घटना में रामजी, मंटू, अमन, सुनील, दिलीप व गायत्री देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामजी साह, मंटू साह, अमन कुमार एवं सुनील शाह को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया गया, जबकि दिलीप साह व गायत्री देवी का समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक