31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मड़रिया मुस्लिम जाति को अनुसूची एक में शामिल करने की मांग, सीएम काे ज्ञापन

मड़रिया वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमं को सौंपा ज्ञापन धोरैया : मड़रिया मुसलिम जाति को अनुसूची एक में शामिल करने को लेकर मंगलवार को मड़रिया मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने विधायक मनीष कुमार के संग पटना में सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा. विधायक के संग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष परवेज अख्तर ने […]

मड़रिया वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमं को सौंपा ज्ञापन

धोरैया : मड़रिया मुसलिम जाति को अनुसूची एक में शामिल करने को लेकर मंगलवार को मड़रिया मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने विधायक मनीष कुमार के संग पटना में सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा.
विधायक के संग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष परवेज अख्तर ने सीएम से मिलकर इस जाति को अनुसूचि एक का दर्जा दिये जाने की मांग की. सीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया कि मड़रिया मुसलिम की कुल आबादी बिहार में एक लाख पैंतीस हजार है. जिसमें ज्यादातर आबादी धोरैया विधानसभा क्षेत्र में है. वर्ष 1995 में तत्कालीन राज्य मंत्री स्व. सईद अहमद द्वारा इस जाति को आरक्षण देने के लिये आवेदन दिया गया था. वहीं विधायक अंबिका प्रसाद मंडल द्वारा खरवार जाति को आरक्षण देने की मांग की गयी थी.
दोनों जातियों के जीवन शैली आर्थिक एवं समाजिक रहन सहन एक दूसरे से मेल खाते थे. मड़रिया जाति के खतियान में भी नाम के साथ मंडल जुड़ा होना यह बताता था कि पूर्व में इनके पूर्वज एक थे, लेकिन खरवार जाति को एसटी का दर्जा प्राप्त हुआ और मड़रिया मुसलिम को अनुसूचि दो का दर्जा मिला.
झारखंड के बंटवारे के बाद झारखंड में रह रहे इस जाति को झारखंड सरकार ने वर्ष 2001 में अनुसूचि एक का दर्जा दे दिया. कहा गया है कि आर्थिक व शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़ा यह जाति शिक्षा के प्रति उत्साहित है. सरकारी नौकरियों में इसका प्रतिनिधित्व शून्य है. इस मसले पर विधायक मनीष कुमार ने भी इस वंचित समाज के उत्थान के लिये अपना सहमति पत्र सीएम को दिया है. सीएम से मिलने वालों में प्रखंड उपप्रमुख बलजीत सिंह, शहादत हुसैन, पूर्व उपप्रमुख इकबाल हुसैन, मो. रज्जाक आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें