बांकाः वोट के उत्साह खत्म होने के बाद अब वोट कि गिनती से जीत-हार के फैसले को लेकर जनता में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. लोगों के बीच परिणाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. शादी और विवाह के अवसर पर भी गांव और बूथ पर होनेवाले मतदान की गणित सुलझाने का खेल चरम पर है. खास कर भाजपा, राजद व जदयू के समर्थक अपने-अपने समीकरण का दावा कर अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं.
जिसके लिए वाहनों के रोड शो, अबीर गुलाल, मिठाई, पटाखा आदि के इंतजाम के लिए एडवांस बुकिंग आरंभ है. पीबीएस कॉलेज व इसके करीब बनाये गये मतगणना कक्ष की सुरक्षा चक्र मजबूत बना कर रखी गयी है. वैसे 16 मई को शाम ढलने से पहले ही जीत को लेकर किसी एक का दावा सच होनेवाला है.