घर में प्रवेश कर चोरों ने अंदर से बंद किया दरवाजा, घरवालों को धमकाकर लूट ली संपत्ति
Advertisement
सबों को घर में बंद कर 10 लाख की संपत्ति लूटी
घर में प्रवेश कर चोरों ने अंदर से बंद किया दरवाजा, घरवालों को धमकाकर लूट ली संपत्ति आठ लाख के जेवर व 21 हजार नकद लूट लिये शंभुगंज : थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी स्कूल, घर, टावर तो कभी दुकानों में चोरी का […]
आठ लाख के जेवर व 21 हजार नकद लूट लिये
शंभुगंज : थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी स्कूल, घर, टावर तो कभी दुकानों में चोरी का घटना होने का सिलसिला जारी है. स्थानीय पुलिस भी बढ़ते चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. बुधवार की रात भी शातिर चोरों ने थाना क्षेत्र के करसोप गांव में एक घर के गृह स्वामी को शातिराना अंदाज में बंधक बना कर करीब दस लाख से भी ज्यादा की संपत्ति लूट ली. चोरों ने इस घटना को अंजाम तब दिया जब शंभुगंज पुलिस महाशिवरात्रि को लेकर थाना परिसर स्थित शिव गौरी मंदिर में रामधुन में भगवान नाम का माला फेरने में व्यस्त थे.
जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से सटे करसोप गांव में शातिर चोरों ने घर में घुस कर एक ही कमरे में दरबाजा लगाकर सोये सुदीन कुमार सिंह, उनकी पूत्री नेहा कुमारी, पुत्र टिंकू कुमार को बाहर से ताला लगा दिया. उसके बाद अन्य तीन कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज, बक्से व ट्रंक में रखे करीब आठ लाख के जेवरात, 21 हजार नकद, कीमती कपड़ा, बर्तन सहित दस लाख से भी ज्यादा की संपत्ति उड़ा लिया. इतना ही नहीं चोरों ने छोटे-छोटे बक्से का ताला कमड्डी बहियार में जाकर तोड़ा और कीमती समान ले भागा.
चोरों ने करीब दो घंटे तक जम कर घर में तोड़ फोड़ कर सामान की चोरी करते रहे और घर में सोये बंधक बने गृह स्वामी को भनक तक नहीं लगी. सुबह करीब तीन बजे जब नेहा कुमारी ने बाहर आने के लिए दरबाजा खोलना चाहा तो दरबाजा नहीं खुलने पर फोन से इसकी जानकारी अपने चाचा रामानंद मंडल को दिया. उसके बाद घर का दरवाजा खोल कर सभी बाहर निकले तो घर का नजारा देख कर दंग रह गये. घटना के दिन सुदीन कुमार सिंह का पूत्र पीआरएस कुमुद कुमार चांदन में था. विदित हो कि पिछले वर्ष भी करसोप गांव में एक शिक्षक दंपती के घर चोरों ने शातिराना अंदाज में ही पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था.
आम लोगों का कहना है कि पुलिस न रामधुन में व्यस्त होती न ही चोरी की वारदात होती. इस घटना को लेकर पीड़ित सुदीन कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है. चोरी की घटना का शीघ्र ही उदभेदन कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement