अपराध. साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों का बढ़ा आतंक
Advertisement
सेवानिवृत्त वनकर्मी के एकाउंट से पौने दो लाख रुपये उड़ाये
अपराध. साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों का बढ़ा आतंक कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों का आतंक फिर बढ़ गया है. साइबर क्राइम के शातिरों ने कटोरिया स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस के अवकाश प्राप्त आदेशपाल मधुसूदन बाउरी उर्फ मधु को निशाना बनाते हुए करीब […]
कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों का आतंक फिर बढ़ गया है. साइबर क्राइम के शातिरों ने कटोरिया स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस के अवकाश प्राप्त आदेशपाल मधुसूदन बाउरी उर्फ मधु को निशाना बनाते हुए करीब पौने दो लाख रुपये उड़ा लिया है.
इस संबंध में पीड़ित मधुसूदन बाउरी ने थाना में अज्ञात साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर गिरोह ने अवकाश प्राप्त आदेशपाल मधु के मोबाइल पर फोन कर बैंक एकाउंट से आधार नंबर जोड़ने के नाम पर सारी गोपनीय जानकारी यानी एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, पासवर्ड, ओटीपी नंबर आदि पूछ लिये.
गत 28 व 29 जनवरी को उसके एकाउंट से कुल अठारह बार की गयी निकासी से एक लाख 77 हजार 588 रुपये उड़ा लिये. पीड़ित द्वारा सूचना दिये जाने पर एसबीआइ कटोरिया ब्रांच के मैनेजर ऋषिकेश नंदन ने उसके एकाउंट को तत्काल लॉक कर दिया. ताकि गिरोह के सदस्य और राशि की निकासी नहीं कर सकें. पीड़ित आदेशपाल को इस मामले की जानकारी मोबाइल पर राशि निकासी की आ रही मैसेज पढ़ने के बाद हुई. पीड़ित रिटायर्ड आदेशपाल काफी गहरे सदमे में है. इस संबंध में एसबीआइ ब्रांच मैनेजर ऋषिकेश नंदन ने कहा कि बैंक द्वारा किसी भी ग्राहक से फोन करके किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है. मोबाइल पर बैंक एकाउंट या आधार नंबर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें.
साइबर गिरोह ने अवकाश प्राप्त आदेशपाल मधुसूदन बाउरी के मोबाइल पर फोन कर बैंक एकाउंट से आधार नंबर जोड़ने के नाम पर सारी गोपनीय जानकारी यानी एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, पासवर्ड, ओटीपी नंबर आदि पूछ लिया. पीड़ित मधुसूदन बाउरी ने थाना में अज्ञात साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement