28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल के बाथरूम से पिस्टल बरामद

कटोरिया : इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल कटोरिया के बाथरूम से सोमवार को पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है. स्कूल के बाथरूम में पिस्तौल मिलने से सनसनी फैल गयी है. शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्राओं में दहशत का माहौल है. प्रधानाध्यापक हिमांशु झा की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व अवर निरीक्षक उमाप्रकाश सिंह दल-बल […]

कटोरिया : इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल कटोरिया के बाथरूम से सोमवार को पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है. स्कूल के बाथरूम में पिस्तौल मिलने से सनसनी फैल गयी है. शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्राओं में दहशत का माहौल है. प्रधानाध्यापक हिमांशु झा की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व अवर निरीक्षक उमाप्रकाश सिंह दल-बल के साथ गर्ल्स हाईस्कूल पहुंचे और लोडेड पिस्टल को अपने कब्जे में लिया. इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह भी मौजूद थे.

ज्ञात हो कि गत 11 जनवरी की शाम को कटोरिया-बांका मार्ग पर बहदिया के निकट टीवीएस शोरूम के प्रोपराइटर रंजय यादव से कार लूटने के बाद अपराधी गर्ल्स हाईस्कूल से थोड़ी ही दूरी पर कार छोड़ कर फरार हुए थे. आशंका जतायी जा रही है. स्कूल के ही बाथरूम में छिपने के दौरान लूटेरों की ही लोडेड पिस्तौल छूट गयी हो. चूंकि कार लूट में लूटेरों ने पिस्तौल का उपयोग भी किया था. सोमवार को स्कूल की एक शिक्षिका जब बाथरूम गयी, तो पिस्तौल देख भयवश बाहर निकली. साथ ही प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षिकाओं को इसकी जानकारी दी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गहन छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें