21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर स्टेट को जल्द मिलेगा पर्यटन का दर्जा

राज्य पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने चीफ इंजीनियर के माध्यम से लक्ष्मीपुर स्टेट, लक्ष्मीपुर डैम, नहर, पोखर आदि से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी जयपुर : कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध लक्ष्मीपुर स्टेट के प्राचीन मंदिर अब शीघ्र ही पर्यटन के मानचित्र पर दिख सकेगा. बांका लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सह […]

राज्य पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने चीफ इंजीनियर के माध्यम से लक्ष्मीपुर स्टेट, लक्ष्मीपुर डैम, नहर, पोखर आदि से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी

जयपुर : कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध लक्ष्मीपुर स्टेट के प्राचीन मंदिर अब शीघ्र ही पर्यटन के मानचित्र पर दिख सकेगा. बांका लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सह बेलहर के जदयू विधायक गिरिधारी यादव की पहल पर मंगलवार को पर्यटन विभाग की एक टीम ने लक्ष्मीपुर स्टेट, लक्ष्मीपुर डैम व चिड़ैंयामोड़ का दौरा किया. पूर्व सांसद गिरिधारी यादव ने राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग से लक्ष्मीपुर स्टेट को पर्यटन का दर्जा देने की मांग पुरजोर से उठायी थी. राज्य पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने चीफ इंजीनियर ओमप्रकाश आंबेडकर के माध्यम से लक्ष्मीपुर स्टेट, लक्ष्मीपुर डैम, नहर, पोखर आदि से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. ताकि पर्यटन विभाग की ओर से इस क्षेत्र को विकसित किया जा सके. यहां देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी पहुंच सकें.
क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके. लक्ष्मीपुर स्टेट का दौरा करने वाले अभियंताओं ने बताया कि अब इस स्थल को पर्यटन का दर्जा मिलने का रास्ता खुल चुका है. यहां के आधा दर्जन से अधिक पुरानी मंदिरों व तालाब-पोखरों के जिर्णोद्धार व नौलखा आइबी में पार्क व शॉपिंग सेंटर, चिड़ैंयामोड़ में टूरिस्ट भवन आदि का प्रस्ताव बना कर रिपोर्ट भेजी जायेगी. इस मौके पर जदयू नेता सह समाजसेवी औंकार यादव, कार्यपालक अभियंता विनोद गुप्ता, वास्तु विद अभिषेक मित्तल, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, जमदाहा मुखिया पति सह समाजसेवी अभिषेक कुमार उर्फ अमित यादव, सरपंच अरूण मिश्र, पंसस राधिका देवी, पूर्व मुखिया नारायण भगत, पैक्स अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद यादव, सुमन प्रसाद यादव, श्रीकांत यादव, सुरेंद्र राम, जयकांत यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें