बीडीओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Advertisement
21 को प्रखंड का 30 किलोमीटर का क्षेत्र बनेगा मानव शृंखला का हिस्सा
बीडीओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक कटोरिया : बाल-विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को बनने वाले राज्यव्यापी मानव शृंखला में कटोरिया प्रखंड के 30 किलोमीटर का क्षेत्र भी हिस्सा बनेगा. जिसमें कटोरिया-बांका मार्ग पर दौना मोड़ (मनिया पंचायत) से लेकर कटोरिया-देवघर मार्ग पर गोनोबारी मोड़ (देवासी पंचायत) तक […]
कटोरिया : बाल-विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को बनने वाले राज्यव्यापी मानव शृंखला में कटोरिया प्रखंड के 30 किलोमीटर का क्षेत्र भी हिस्सा बनेगा. जिसमें कटोरिया-बांका मार्ग पर दौना मोड़ (मनिया पंचायत) से लेकर कटोरिया-देवघर मार्ग पर गोनोबारी मोड़ (देवासी पंचायत) तक का क्षेत्र शामिल है. निर्धारित मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को बीडीओ प्रेम प्रकाश ने सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बीडीओ ने कहा कि गत वर्ष नशा मुक्ति के पक्ष में बनायी गयी मानव श्रृंखला का कार्य सराहनीय रहा है. इस वर्ष पुन: उसी उत्साह व लगन के साथ आवश्यक तैयारी करते हुए मानव शृंखला निर्माण का कार्य किया जाना है. इस बार प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मानव शृंखला में शामिल नहीं किया जायेगा.
वर्ग छह से लेकर इसके ऊपर के बच्चे भाग लेंगे. 21 जनवरी को दिन में 12 बजे से साढ़े बारह बजे के बीच मानव शृंखला बनायी जायेगी. सड़क के एक ओर कतारबद्ध होकर 30 मिनट तक एक दूसरे का हाथ पकड़े खड़ा रहना है. इस कार्यक्रम को शांतिपूर्वक, बिना दुर्घटना के सफल बनाने के क्रम में ट्रैफिक व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी रहेगी. बीडीओ ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों से कार्यरत कर्मियों की सूची की मांग की. साथ ही उन्हें अपने-अपने विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट व सूची सुपुर्द करने को कहा गया. ताकि मानव शृंखला के लिये माइक्रोप्लान शीघ्र तैयार किया जा सके. बीडीओ ने बताया कि तीन से छह जनवरी तक बारी-बारी से विभागवार बैठक कर तैयारी की समीक्षा की जायेगी. इस मौके पर मनरेगा पीओ संजीव कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल, बीपीआरओ नवीन कुमार जमुआर, बीएओ प्रहलाद मिश्र, विद्युत विभाग के जेइ प्रफुल्ल कुमार, संजीत कुमार, एमडीएम प्रभारी सुभाष पंडित, केआरपी प्रफुल्ल कुमार, जीविका के ब्रजेश पाठक, सीआरसीसी राजीव कुमार, मनोज कुमार मंडल, नितेश कुमार, दाहिर हुसैन मुन्ना, वीरेंद्र मंडल, मुकेश यादव, कृष समन्वयक संजय कुमार सिंह, किसान सलाहकार मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, रामकृष्ण दास, पीआरएस सीमा रानी, सिद्धार्थ शंकर आदि मौजूद थे.
आज से होगी विभागवार बैठक
बीडीओ ने बताया कि मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता को लेकर 3 जनवरी से प्रत्येक दिन अलग-अलग विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक होगी. 3 जनवरी को शिक्षा विभाग, 4 को मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, न्याय मित्र व बाल विकास परियोजना के कर्मी, 5 को आपूर्ति, जीविका व प्रदान एवं 6 जनवरी को स्वास्थ्य व कृषि विभाग के साथ बैठक होगी. आगामी 9 जनवरी को मोथाबाड़ी, हड़हार, बड़वासिनी, कटोरिया, कठौन, घोरमारा, देवासी व भोरसार-भेलवा एवं 10 जनवरी को दामोदरा, मनिया, जमदाहा, बसमत्ता, कोल्हासार, लकरामा, कटियारी व जयपुर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. 11 जनवरी को प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्यों एवं बाल विकास परियोजना के कर्मियों के साथ बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement