बांका : शहर के बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर जगतपुर पेट्रोल पंप के सामने पीएचइडी की पाइप कई माह से फटी हुई था. जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था. साथ ही जगतपुर वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल के संकट से गुजरना पड़ रहा था. इसको लेकर प्रभात खबर ने गत सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को उसकी मरम्मत करायी. ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर फटी पाइप की वजह से मुख्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गया था. जिसमें प्रतिदिन साइकिल, रिक्शा व दोपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे थे.