रजौन, बांकाः फसल चराने के विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के भदवा गांव में शुक्रवार की शाम विपिन मंडल की तेज हथियार से हत्या कर दी गयी़ इस बाबत रजौन थाना में भदवा निवासी मृतक के फुफेरे भाई अनिरुद्घ मंडल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़. प्राथमिकी में उसने बताया है कि गांव के ही डोमी मंडल का बैल उसके घर में आकर गेहूं खा रहा था़ जब इसकी जानकारी देने वह डोमी मंडल के घर गया, तो उसने दरवाजा बंद कर लेने की बात कही.
इस पर जब उसने उसकी इस बात का विरोध किया, तो वह गाली-गलौज करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के साथ मारपीट करने लगा़ मारपीट होता देख उसका ममेरा भाई विपिन उसे बचाने के लिए आया. इसी क्रम में गांव के ब्रजेश मंडल ने लोहे के रॉड से उसके सीने पर मार दिया. रॉड उसके सीने को चीरते हुए पार कर गया. जख्मी विपिन को इलाज के लिए रजौन अस्पताल ले जाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़.
मारपीट में वह खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज रजौन अस्पताल में कराये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया है़ .प्राथमिकी में भदवा गांव के डोमी मंडल, अरुण मंडल, ब्रजेश मंडल, बंटू मंडल आदि को अभियुक्त बनाया गया है़ रजौन पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया रजौन थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की तहकीकात की जा रही है़.